Ashadh Purnima : सर्वार्थ सिद्धि-प्रीति योग दिलाएंगे मनचाही सफलता
ABP News
आषाढ़ पूर्णिमा पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत पूजन किया जाता है, इस दिन सत्यनारायण कथा सुननी चाहिए. आइए जानते हैं आषाढ़ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त.
Ashadh Purnima : आषाढ़ पूर्णिमा इस बार 24 जुलाई शनिवार को पड़ रही है. इस दिन आदिगुरु वेद व्यासजी का जन्म हुआ था, इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा भी कहते हैं. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा तिथि इस बार 23 जुलाई शुक्रवार सुबह 10:43 बजे से शुरू होकर 24 जुलाई की सुबह 08:06 बजे तक रहेगी. उदया तिथि मान्य होने के चलते आषाढ़ पूर्णिमा 24 जुलाई शनिवार को मनाई जाएगी. इस बार आषाढ़ पूर्णिमा पर दो योग बन रहे हैं. पहला 24 जुलाई की सुबह 6:12 बजे से प्रीति योग बन रहा है, जो 25 जुलाई की सुबह 03:16 बजे तक रहेगा. जबकि दूसरा 24 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. यह दोपहर 12:40 बजे से 25 जुलाई की सुबह 05: 39 बजे तक रहेगा. इस योग को विशेष कार्यों की सिद्धि के लिए बेहद श्रेष्ठ माना गया है.More Related News