Asauddin Owaisi 'OAM' Formula: यूपी फतह के लिए ओवैसी का नया गेम प्लान, मुसलमानों से लगवाएंगे 'ओम' का नारा
ABP News
UP Politics: असदुद्दीन ओवैसी (Asauddin Owaisi) की मंशा ज़्यादा से ज़्यादा मुसलमानों (Muslims) से 'ओम' का जयकारा लगवाने की है. तो आप जानिए कि आखिर ये 'ओम' का गेम प्लान क्या है.
Asauddin Owaisi in UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में जीत हासिल करने के लिए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asauddin Owaisi) ने नया गेम प्लान तैयार किया है. इस गेम प्लान (Game Plan) के तहत उन्होंने 'ओम' (OAM) का फॉर्मूला ईजाद किया है. ओवैसी की मंशा ज़्यादा से ज़्यादा मुसलमानों (Muslims) से 'ओम' का जयकारा लगवाने की है. यानी जितनी तेजी से गूंजेगा 'ओम' का नारा, उसी रफ़्तार से ओवैसी पर होगी मुस्लिम वोटों की बारिश. ख़ास बात ये है कि ओम का जयकारा लगाने से इस बार कट्टर मुसलमानों को भी कोई गुरेज नहीं होगा. आखिरकार क्या है ओवैसी का 'ओम' फॉर्मूला. इस फॉर्मूले के ज़रिए कैसे होगा मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण. 'ओम' कैसे पार लगाएगा यूपी चुनाव में ओवैसी की सियासी नैया और 'ओम' को लेकर यूपी में किस तरह मच सकता है सियासी, धार्मिक और जज़्बाती घमासान. जानें हमारी इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में. क्या है ओवैसी का नया गेम प्लान यूपी विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी सूबे की सियासत में बड़ा फैक्टर बनकर उभर रहे हैं. कभी अपने विवादित बयानों की वजह से तो कभी ताबड़तोड़ दौरों से अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले ओवैसी कितने वोटरों को अपने पाले में खींच पाएंगे, इसका फैसला तो वक़्त करेगा, लेकिन उनकी धमाकेदार एंट्री ने कई सियासी पार्टियों की नींद ज़रूर हराम कर दी है. चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए ओवैसी ने अब नया गेम प्लान तैयार किया है. अपने इस प्लान के तहत ओवैसी ने 'ओम' यानी OAM का फॉर्मूला तैयार किया है. वो 'ओम' के सहारे ज़्यादा से ज़्यादा मुसलमानों के बीच अपनी पैठ बनाना चाहते हैं. मुस्लिम वोटरों से 'ओम' का नारा लगवाकर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहते हैं. वो यूपी के मुसलमानों को सियासी शून्यता यानी मुस्लिम लीडरशिप के अभाव की दुहाई देकर अब अपना रहनुमा चुनने की सियासी सोच पैदा करने की कोशिश में हैं.More Related News