Asaduddin Owaisi News: असदुद्दीन ओवैसी का दावा- उन पर हुआ हमला, चलाई गई गोलियां
ABP News
असदुद्दीन ओवैसी पर कथित तौर पर हमला
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि यूपी स्थित पिलखुवा के पास उन पर हमला हुआ है. इस बाबत ओवैसी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.'
More Related News