Asaduddin Owaisi in Patna: असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी को ‘ललकारा’, दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें
ABP News
AIMIM Press Conference: ओवैसी तालिबान को आतंकी कहने से बचते रहे. उन्होंने मीडिया से उल्टा सवाल करते हुए कहा कि आप क्यों सवाल कर रहे हैं? हमें तालिबान से मतलब क्या है?
पटनाः एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार में दम है तो वह तालिबान को आतंकी घोषित करें. अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) से लेकर मोदी तक भारत के 35,000 करोड रुपये अफगानिस्तान (Afghanistan) में खर्च हुए हैं. तालिबान को यूनाइटेड नेशन की सैंक्शन कमेटी में आतंकी घोषित कर कर दिया गया है. हक्कानी नेटवर्क कौन है, आप को कौन रोक रहा है, आप सत्ता में हैं. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी केंद्र सरकार पर वह खूब बरसे.
वहीं दूसरी ओर पूरी पीसी के दौरान ओवैसी तालिबान को आतंकी कहने से बचते रहे. उन्होंने मीडिया से उल्टा सवाल करते हुए कहा कि आप क्यों सवाल कर रहे हैं तालिबान के बारे में, हमें क्या मतलब तालिबान से? सरकार से सवाल किया कि आपने अब तक उनको यूएपीए (UPA) में क्यों नहीं डाला. उन्होंने कहा कि तालिबान (Taliban) से ओवैसी को क्या करना है, हमको अपने मुल्क से मतलब है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पाकिस्तान-चीन मजबूत होंगे. यह भारत के लिए फिक्र की बात है.