Aryan Khan Video Call: पापा Shah Rukh और मम्मी Gauri को देखते ही बिलख कर रोने लगे आर्यन खान, ऐसी थी तीनों की हालत
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान ने 15 अक्टूबर को अपनी मां गौरी खान और पिता शाहरुख खान से वीडियो कॉल पर बात की. ऐसे में आर्यन के संग उनके मां-पापा इमोशनल हो गए.
Aryan Khan Video Call With Shahrukh Khan And Gauri Khan: आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उन्होंने 15 अक्टूबर को अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की. आर्यन खान से मिलने उनके मम्मी-पापा जेल नहीं आए, बल्कि वीडियो पर अपने लाडले से बात की.
जेल अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan And Gauri Khan) से आर्यन की बात कराई गई है. आर्यन ने करीब 10 मिनट तक अपने पैरेंट्स से बात की. पिछले साल कोरोना काल (Corona) के दौरान ही जेल में वीडियो कॉल की व्यवस्था शुरू की गई, जिससे कैदी अपने घरवालों से बात कर सकें.