Aryan Khan Drugs Case: Shahrukh khan के पारिवारिक मित्र ने किया खुलासा, कहा- Aryan Khan के साथ जो हो रहा है वो केवल कानूनी मामला नहीं
ABP News
आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान के पारिवारिक मित्र ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि शाहरुख और गौरी को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आर्यन के साथ जो हो रहा है वो केवल कानूनी मामला है.
Aryan Khan Drugs Case: यह समय वाकई शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए सबसे खराब है. बुधवार को आर्यन खान को जमानत नहीं मिली और अब सबकी निगाहें 20 अक्टूबर 2021 पर टिकी हैं. ऐसा लगता है कि उनके बंगले मन्नत पर सन्नाटा छा गया हो. वहीं पिछले कुछ दिनों में, हमने करण जौहर, प्रीति जिंटा और सलमान खान जैसे कई सेलेब्स को शाहरुख खान के घर जाते देखा है. ऐसा लगता है कि शाहरुख और गौरी अब अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए बेताब हैं.
अब शाहरुख के एक परिवारिक मित्र ने नेशनल हेराल्ड इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, "यह सिर्फ आर्यन की जमानत के बारे में नहीं है. यह उससे कई अधिक है. शाहरुख ने कभी भी इससे पहले अपने आपको इतना हारा हुआ महसूस नहीं किया है. वास्तव में, शाहरुख और गौरी को अभी तक यकिन नही हो रहा है कि ये सब केवल कानूनी मामला है. उन्हें अभी तक यकिन नहीं हो रहा की उनका बेटा उनके पास नहीं है. एक दिन आर्यन उनके साथ था और अगले दिन वह नशीले पदार्थों के मामले में कानून तोड़ने के आरोप में सलाखों के पीछे."