
Aryan Khan Drugs Case: हाजिरी लगाने NCB दफ्तर पहुंचे आर्यन खान, मुंबई हाई कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान जांच अधिकारी को बिना बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते. हर शुक्रवार उन्हें एनसीबी दफ्तर में सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच आकर हाजिरी देनी है.
Aryan Khan Drugs Case: जमानत पर बाहर आए बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आज अपनी हाजिरी लगाने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ऑफिस पहुंचे. उनके साथ शाहरुख के बॉडीगार्ड भी थे. आर्यन खान जमानत पर बाहर हैं. मुंबई हाई कोर्ट ने आर्यन खान को सशर्त जमानत दी थी. इसके अनुसार हर शुक्रवार को उन्हें सुबह 11 से 2 बजे के बीच मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर में हाजिरी देनी है. आर्यन खान 30 अक्टूबर को जेल से बाहर आए थे.
हाजिरी लगाने का नियमजब भी किसी को हाजिरी लगाने के लिए किसी भी एजेंसी के सामने जाना होता है तो उस आरोपी को खुद के पास भी एक डायरी रखनी होती है. साथ ही NCB की डायरी में आरोपी के हस्ताक्षर होते हैं. ऐसा इसलिए होता है ताकि हाजिरी को लेकर कोई झूठ न बोल सके और कोई कोर्ट में झूठा दावा न कर सके कि जैसे की आरोपी हाजिरी देने नहीं आया. मान लीजिए अगर ऐसा कोई झूठ बोलेगा तो आरोपी के पास NCB के अधिकारियों के हस्ताक्षर और स्टाम्प होता है तारीख के साथ जिसे जरूरत पड़ने पर कोर्ट में बताया जा सकता है.