![Aryan Khan Drugs Case: सुनील पाटिल ने कहा- मुझे मास्टरमाइंड कहना गलत, मैं खुद पीड़ित हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/db52e806d0a020c825b6dd968e0e3059_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aryan Khan Drugs Case: सुनील पाटिल ने कहा- मुझे मास्टरमाइंड कहना गलत, मैं खुद पीड़ित हूं
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: सुनील पाटिल का दावा है कि मनीष भानुशाली ने उसे एक लिस्ट भेजी थी कि उस दिन क्रूज पर कौन-कौन आने वाला है लेकिन उसमें आर्यन खान का नाम नहीं था.
Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स कांड में बीजेपी नेता मोहित कंबोज की ओर से नवाब मलिक के जिस करीबी का नाम लिया जा रहा था, एबीपी न्यूज ने उसे ढूंढ निकाला है. बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने जिस सुनील पाटिल को पूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया था, उसी ने किए हैं बड़े बड़े खुलासे.
क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के अधिकारियों पर लगे धन वसूली के प्रयासों के आरोपों की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने एक एसआईटी गठित की है. एसआईटी ने सुनील पाटिल के बयान दर्ज कर लिए हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में सुनील पाटिल ने कहा कि उसे मास्टरमाइड कहना गलत है, वो तो इस मामले में खुद पीड़ित है, सुनील पाटिल के मुताबिक क्रूज पर छापा पड़वाने में मनीष भानुशाली ने उससे मदद मांगी थी.