
Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े मुंबई ड्रग्स केस की जांच करेंगे या नहीं? NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल करेंगे पूछताछ
ABP News
Drugs-on-cruise-case: मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डारयेक्टर पर लगे आरोपों की जांच होगी. जांच अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह इस मामले में समीर वानखेड़े से पूछताछ करेंगे.
Mumbai Drugs Case: मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर आरोपों को लेकर एनसीबी में भी हलचल है. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह जो सतर्कता विभाग के प्रमुख हैं वो समीर वानखेड़े से पूछताछ भी करेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे. साथ ही मामले में कथित पंच/गवाह रहे प्रभाकर से भी पूछताछ होगी. ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, एक स्वतंत्र गवाह ने एफिडेविट के माध्यम से सोशल मीडिया पर कुछ तथ्यों को प्रसारित किया था, उसका संज्ञान लेते हुए महानिदेशक NCB ने विजिलेंस को इंक्वायरी मार्क की है. आज जांच के आदेश हुए हैं, तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.
एनसीबी की टीम इस केस से जुड़े उन लोगों से पूछताछ करेगी जिनके नाम एफीडेविट में लिखे हुए है. जिसमें प्रभाकर सैल खुद भी है. एनसीबी की विजिलेंस टीम सैम डिसूजा, किरण गोसावी (जो अभी तक फरार है) शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी से भी पूछताछ करेगी. क्योंकि प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि उसने किरण गोसावी और पूजा से पैसों के बारे में बातचीत होते देखा था. एनसीबी के अधिकारी सालेकर से भी पूछताछ होगी जिसने प्रभाकर से ब्लेंक पेपर पर साइन करवाए थे. इस मामले में सबसे पहले समीर वानखेड़े से उनका पक्ष जाना जाएगा. इसके साथ ही सभी लोगों के बीच की सीडीआर को भी एनालिसिस किया जाएगा.