Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े ने मांगे 8 करोड़ रुपए! गवाह ने लगाया बड़ा आरोप
Zee News
Aryan Khan Drugs Case: केस में एक गवाह ने अब बड़े राज से पर्दा उठाते हुए समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर गंभीर आरोप लगाया है.
मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है. एक गवाह ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 8 करोड़ रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है. गवाह ने दावा किया है कि पूरे मामले में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है. इस शख्स का नाम प्रभाकर राघोजी सैल है वह 22 जुलाई 2021 से किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है. किरण गोसावी वही शख्स है जो रेव पार्टी में पकड़े गए आर्यन खान को लेकर NCB ऑफिस ले जाते दिखाई दिया था. प्रभाकर राघोजी सैल इस मामले में पंचनामे पर दस्तखत करने वालों में से एक है.
प्रभाकर के बयान के अनुसार, 2 अक्टूबर को जब NCB ने रेव पार्टी पर रेड की थी, तब वह किरण गोसावी के साथ ही था. प्रभाकर ने कहा, '10.30 बजे जब गोसावी ने बोर्डिंग एरिया में बुलाया, मैं वहां पहुंचा तो मैंने एक केबिन में आर्यन खान और मुनमुन धमेचा को देखा. इसके बाद रात के 12.30 बजे, किरण गोसावी NCB अधिकारियों के साथ आर्यन खान को सफेद रंग की इनोवा कार में NCB ऑफिस लाया. रात के 1 बजे किरण गोसावी ने मुझे NCB ऑफिस के अंदर आने के लिए कहा. वह बोला कि इस मामले में मुझे पंचा (पंचनामे के गवाह में से एक) बनना है.'