
Aryan Khan Drugs Case: वाट्सएप चैट को लेकर आर्यन खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका में क्या कहा? जानें
ABP News
Drugs Case: निचली अदालत ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि वाट्सएप चैट से प्रथम दृष्टया दिखता है कि ड्रग्स तस्करों के संपर्क में थे.
Drugs Case: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर अपनी जमानत अर्जी में कहा है कि एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी मुझे फंसाने के लिए वॉट्सएप चैट की गलत व्याख्या कर रही है. आर्यन और अन्य को दो अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के समुद्र तट के नजदीक एक क्रूज पोत से ड्रग्स जब्त होने के मामले में हिरासत में लिया था और उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
आर्यन खान इस समय ऑर्थर रोड जेल में हैं. एक विशेष अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी जिसके बाद उन्होंने बुधवार को हाई कोर्ट का रुख किया. अदालत 26 अक्टूबर को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी.
More Related News