Aryan Khan Drugs Case: बेटे से मिलने जेल पहुंचे Shah Rukh Khan, बदले नियम का मिला फायदा
Zee News
Aryan Khan Drugs Case: ऑर्थर रोड जेल में कैद आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने उनके पिता शाहरुख खान पहुंचे हैं.
मुंबई: आर्यन खान (Aryan Khan) बीते 18 दिन से हिरासत में हैं, लगातार उनकी जमानत को लेकर अर्जियां लगाई जा रही हैं लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. बीते दिन उनकी जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत पर सुनवाई है. वहीं अब आर्यन के पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहली बार उनसे मिलने जेल पहुंचे हैं. आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख़ खान |
दरअसल, कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से यानी 21 अक्टूबर से अब कैदी/अंडरट्रायल कैदियों से उनके संबंधियों के मिलने की अनुमति दे दी गई है. इस बदलाव के बाद अब आज से ज्यादा से ज्यादा दो रिश्तेदार या वकील कैदियों से मिल सकेंगे. तो ऐसे में बीते दिनों से अपने बेटे से मुलाकात न कर पाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सुबह-सुबह ही जेल पहुंच गए हैं.