Aryan Khan Drugs Case: बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान, इतने मिनट चली मुलाकात
Zee News
Mumbai Rave Party Drug Case: इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी.
मुंबई: शाहरुख खान गुरुवार सुबह मुंबई क्रूज ड्रग केस में आरोपी बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, शाहरुख करीब 9 बजकर 10 मिनट में वेटिंग रूम में गए. दोनों की मुलाकात लगभग 16 से 18 मिनट की थी. बाहर उनके साथ उनके बॉडीगार्ड रवि और स्टाफ के लोग भी देखे गए. आर्यन खान के वकील आज बॉम्बे हाई कोर्ट में बेल के लिए 10: 30 पहुंचेंगे. Shah Rukh Khan leaves from Mumbai's Arthur Road Jail after a brief meeting with son Aryan Actor Shah Rukh Khan reaches Mumbai's Arthur Road Jail to meet son Aryan who is lodged at the jail, in connection with drugs on cruise ship case
पिछले रोज़ ही मुंबई सेशन कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी. जज वीवी पाटिल ने 18 पन्नों में दिए आदेश में कहा था कि पहली नज़र में देखने पर पता चलता है कि आर्यन खान के खिलाफ सबूत हैं. — ANI (@ANI)