Aryan Khan Drugs Case: पिता खिंचवाने लगे फोटो तो एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाने आए अरबाज मर्चेंट ने कहा, 'Stop-It-Dad'
ABP News
Drugs Case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार अर्बाज मर्चेंट को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए हर हफ्ते शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर मेंअनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया था
Aryan Khan Drugs Case: शुक्रवार को मुंबई में ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुए उनके दोस्त अर्बाज मर्चेंट एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाने आए थे. ऐसे में उनके पिता असलम मर्चेंट एनसीबी दफ्तर के बाहर खडे होकर मीडिया कर्मियों से तस्वीरें क्लिक करवाने लगे तो पहले से ही परेशान अर्बाज झुंझलाते हुए अपने पिता से कह पड़े कि Stop It Dad (बस करिए पिता जी) .
आपको बता दें कि आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार अर्बाज मर्चेंट को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए हर हफ्ते शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया था. एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाने के बाद उनके पिता असलम मर्चेंट द्वारा पैपराज़ी के लिए एक तस्वीर के लिए पोज देते हुए देखा गया था.