![Aryan Khan Drugs Case: नवाब मलिक के आरोप पर NCB के गवाह फ्लेचर पटेल ने दी सफाई, जानें क्या कुछ कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/7b253b2822e79d043255aaa4f468332c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aryan Khan Drugs Case: नवाब मलिक के आरोप पर NCB के गवाह फ्लेचर पटेल ने दी सफाई, जानें क्या कुछ कहा?
ABP News
Fletcher Patel On Nawab Malik Allegation: नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े को यह खुलासा करना चाहिए कि फ्लेचर पटेल के साथ उनके क्या संबंध हैं. उनके इस आरोप पर अब फ्लेचर ने सफाई दी है.
Fletcher Patel On Nawab Malik Allegation: मुंबई क्रुज ड्रग्स पार्टी केस को लेकर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक एनसीबी की कार्यशैली पर लगातार सवाल कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने आरोप लगाया था कि एनसीबी के गवाह फिक्स्ड हैं. साथ ही कहा था कि इस फिक्स्ड गवाहों से ही एनसीबी फर्जी केस बनाती है. नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फ्लेचर पटेल नाम के शख्स को तीन अलग-अलग केसों में गवाह बनाया था. मलिक ने कहा था कि वानखेड़े को यह खुलासा करना चाहिए कि फ्लेचर पटेल के साथ उनके क्या संबंध हैं. नवाब मलिक के इस आरोप पर अब गवाह फ्लेचर पटेल का जवाब आया है.
फ्लेचर पटेल ने कहा, "मुझे 94/21 आर्यन केस क्रूज मामले की इंक्वायरी में बुलाया गया था. मिस्टर नवाब मलिक ने कुछ दिन पहले मुझ पर आरोप लगाए थे, उसके संदर्भ में बुलाया गया था. मैं उस केस में नहीं था, यह मैं अपनी गवाही में बताकर आ चुका हूं. ये इंक्वायरी का पार्ट है. मुझे बुलाया गया, तो जाना मेरा धर्म है. अपने सिस्टम ने बुलाया. केस रीजॉल्व करने के लिए जहां भी मदद की जरुरत होगी वहां मैं प्रशासन के साथ खड़ा हूं."