
Aryan Khan Drugs Case: दिल्ली पहुंचे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, जानें क्या कुछ कहा?
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा है कि मुझे तलब नहीं किया गया है. मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं.
Aryan Khan Drugs Case: एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज दिल्ली पहुंचे. वानखेड़े ऐसे समय में दिल्ली पहुंचे हैं जब एनसीबी मुख्यालय ने भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जांच डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे. समीर वानखेड़े क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे हैं और उनपर एक गवाह प्रभाकर सैल ने अभिनेता शाहरुख खान से जबरन वसूली के प्रयास करने का आरोप लगाया है. क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आरोपी हैं.
समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. हर एक जांच में शामिल होंगे. फिलहाल वह अपने किसी ऑफिशियल मीटिंग के चलते यहां पर आए हैं.