Aryan Khan Drugs Case: जानें आखिर शाहरुख खान के घर 'मन्नत' क्यों पहुंची थी एंटी ड्रग्स एजेंसी NCB?
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान ने आज ही ऑर्थर रोड जेल जाकर अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात की. आर्यन को एनसीबी ने दो अक्टूबर को हिरासत में लिया था.
Aryan Khan Drugs Case: मुंबई के तट के पास एक क्रूज से ड्रग्स जब्त होने के मामले की जांच के सिलसिले में एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के अधिकारी आज अभिनेता शाहरुख खान के घर पहुंचे. एनसीबी का कहना है कि यह छापेमारी नहीं थी, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बयान जारी कर कहा, ''आज एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारी शाहरुख खान के आवास मन्नत पर गए और उन्होंने शाहरुख खान से आर्यन खान मामले की जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज मांगे.''
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को दो अक्टूबर को एनसीबी ने एक क्रूज से हिरासत में लिया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आर्यन इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. बुधवार को निचली अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.