Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान का जेल में कैसा रहा है व्यवहार, आर्थर रोड जेल के जेलर ने कही ये बात
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: नियम के तहत किसी को भी जमानत मिलने पर शाम के साढ़े 5 बजे के पहले ऑर्थर रोड जेल के बाहर लगे बॉक्स में जमानत पत्र डाल दिया जाता है तो उसके कुछ देर बाद जेल से रिहाई मिल जाती है.
Aryan Khan Drugs Case: हिंदी फिल्मों के बादशाह शारुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में ज़मानत मिलने के बाद दूसरे दिन भी जेल से रिहा नहीं हो सके. वक्त रहते रिहाई का आदेश जेल की जमानत पेटी तक नहीं पहुंच सका, जिसके चलते अब आर्यन को एक रात जल में और बितानी होगी. इस बीच आर्थर रोड के जलर ने आर्यन खान के जेल में व्यवहार को लेकर जानकारी दी है.
आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने कहा, "आर्यन का व्यवहार अबतक जेल में अच्छा रहा है." इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज के दिन आखिरी बार जमानत पेटी खुल चुकी है. नियम किसी के लिए बदलेगा नहीं. आज आर्यन बाहर नहीं निकलेगा.