Aryan Khan Drug Case: शाहरुख की Brand Value को लगा बड़ा झटका! बड़े ब्रांड ने लगाई विज्ञापनों पर रोक, इतना होगा नुकसान
Zee News
Aryan Khan Drug Case: ड्रग्स और रेव पार्टी के मामले में बेटे आर्यन खान की NCB की कस्टडी में जाने की वजह से शाहरुख खान को तगड़ा झटका लगा है. तमाम बड़े ब्रांड ने त्योहारी सीजन में अपने विज्ञापनों पर रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: फिल्म जीरो की असफलता के बाद, तीन सालों के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान फिल्मों की सेट पर वापस लौटे थे. शाहरुख खान कई बड़े ब्रांड के चहरे हैं. ऐसे में, इस फेस्टिव सीजन पर शाहरुख नए विज्ञापन और फिल्में कर सकते थे. लेकिन, इसी बीच बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शाहरुख खान की दीपिका के साथ फिल्म पठान और साउथ के निर्दशक अतली की फिल्म की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है.
शहरख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद, सोशल मीडिया पर लगातार विरोध जारी है. ट्विटर पर शाहरुख का बॉय कट '#Boycott_SRK_Related_Brands' ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में तमाम बड़े ब्रांड ने अपने विज्ञापन और डील अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है. यानी ये फेस्टिव सीजन शाहरुख को आर्थिक झटका भी दिया है.