Aryan Khan Drug Case: 'आर्यन को शिप पर ड्रग्स बेचने की जरुरत नहीं, वो चाहें तो शिप खरीद सकते हैं', जानिए कोर्ट में बेल और कस्टडी के लिए क्या-क्या बहस हुई
ABP News
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान उनके वकील सतीश मानशिंदे और एनसीबी की ओर से पेश हुए ASG अनिल सी सिंह की तरफ से तीखी बहस देखने को मिली.
ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shahrkh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) और अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं. कोर्ट में आर्यन की तरफ से देश के जाने माने वकील सतीश मानशिंदे (Satish Manshinde) ने उनके पक्ष में दलीलें रखी तो वहीं दूसरी तरफ एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सी सिंह (Anil C Singh) और वकील अद्वैत सेठना ने एनसीबी का पक्ष रखा. कल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस देखने को मिली.
कोर्ट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से आर्यन खान समेत तीनों की कस्टडी को बढ़ाने की अपील की गई. आईए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि एनसीबी के वकील ने किस आधार पर कस्टडी बढ़ाने की मांग की और जिसके जवाब में सतीश मानशिंदे की ओर से क्या दलीलें रखीं गईं-