Aryan Khan Bail Hearing: आर्यन खान की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई जारी, NCB ने हाई कोर्ट में क्या कुछ कहा? जानें
ABP News
Aryan Khan Bail Hearing: आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है. आर्यन की तरफ से मुकुल रोहतगी पक्ष रख रहे हैं. एनसीबी के वकील भी कोर्ट में मौजूद हैं.
Aryan Khan Bail Hearing: क्रूज़ ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. इससे ठीक पहले एनसीबी ने आर्यन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि वह (आर्यन खान) ना केवल ड्रग्स लेते थे, बल्कि उसकी अवैध तस्करी में भी शामिल थे.
एजेंसी ने यह भी दावा किया कि जांच को प्रभावित करने के लिए आर्यन खान और शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, आर्यन खान के वकीलों ने उच्च न्यायालय में अतिरिक्त नोट दाखिल करते हुए कहा कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और कुछ राजनीतिक हस्तियों द्वारा एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोपों से उनका कोई लेना-देना नहीं है.