![Aryan Khan Bail: जब Aryan Khan को मिली जमानत, उस वक्त शाहरुख खान अपने घर 'मन्नत' नहीं बल्कि इस जगह थे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/7ffbedf8cca2b9fcfb1dc5787fef93a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aryan Khan Bail: जब Aryan Khan को मिली जमानत, उस वक्त शाहरुख खान अपने घर 'मन्नत' नहीं बल्कि इस जगह थे मौजूद
ABP News
Aryan Khan And Shahrukh Khan: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को जब जमानत मिली उस वक्त उनके पिता शाहरुख खान अपने घर पर मौजूद नहीं थे. शाहरुख को ये खबर इस खास जगह पर मिली थी.
Aryan Khan Bail: एक लंबे इंतजार के बाद 'मन्नत' में 'मन्नतें' पूरी हुईं, एक लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का घर खुशियों की रौशनी से जगमगाया, एक लंबे अर्से पर शाहरुख के परिवार के चेहरे पर खुशी लौटी, जब मुंबई हाईकोर्ट ने उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका मंजूर कर ली. गुरुवार को मुंबई हाईकोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को जमानत दे दी. इस खबर से शाहरुख के परिवार समेत उनके फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन शाहरुख खान को जब ये खबर मिली तो उस वक्त वो अपने घर 'मन्नत' (Mannat) में मौजूद नहीं थे.
अपने घर मन्नत में नहीं थे शाहरुख