![Aryan Khan Bail: आर्यन खान की जमानती बनीं Juhi Chawla, बोलीं- काफी खुश हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/67c5288093abf1cbb8a91e8d7f5ab321_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aryan Khan Bail: आर्यन खान की जमानती बनीं Juhi Chawla, बोलीं- काफी खुश हूं
ABP News
Aryan Khan Bail: शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री जूही चावला ने कहा कि मैं काफी खुश हूं और आर्यन खान जल्द ही घर लौटेंगे.
Aryan Khan Bail: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक और रात मुंबई की जेल में बिताएंगे क्योंकि रिहाई के कागजात जेल तक समय पर नहीं पहुंचे. क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत तीन को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दी थी. इसके बाद आज हाई कोर्ट ने करीब साढ़े तीन बजे ऑर्डर जारी किया.
इसके बाद आर्यन खान के वकील आदेश की सत्यापित प्रति विशेष अदालत (एनडीपीएस कोर्ट) में ले गए. यहां अभिनेत्री जूही चावला ने आर्यन खान के लिए श्यूरिटी भरा. जज ने इसे स्वीकार कर लिया. अभिनेत्री ने कहा कि मैं काफी खुश हूं और आर्यन खान जल्द ही घर लौटेंगे. हमें लगता है कि यह सभी के लिए बड़ी राहत है.
More Related News