![Aryan Khan Bail: आर्यन खान आज निकल सकते हैं जेल से बाहर, अगर नहीं मानी ये शर्त तो जमानत हो सकती है रद्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/a053d99ac87f0284befc64b0bc69b579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aryan Khan Bail: आर्यन खान आज निकल सकते हैं जेल से बाहर, अगर नहीं मानी ये शर्त तो जमानत हो सकती है रद्द
ABP News
Aryan Khan Bail: ड्रग्स केस मामले में जेल में बंद आर्यन खान आज जेल से बाहर आ सकते हैं. बाम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान को गुरुवार को जमानत दे दी है.
Aryan Khan Bail: ड्रग्स केस के आरोप में फंसे आर्यन खान आज जेल से रिहा हो सकते हैं. 25 दिन के इंतजार के बाद आज आर्यन खान जेल से बाहर आ सकते हैं. बाम्बे हाई कोर्ट कि ओर से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत मिल गई है. हाई कोर्ट में आर्यन खान की पैरवी के लिए जाने-माने वकील मुकुल रोहतगी ने पक्ष रखा. वहीं, NCB की ओर से जमानत याचिका को खारिज कर बेल न देने के लिए एजेंसी के वकीलों ने जोरदार पैरवी की. दोनों ओर से दलीलों को सुनने के बाद आखिर में अदालत ने आर्यन खान समेत उनके दोस्तों को जमानत का आदेश दे दिया.
ये हैं शर्तें
More Related News