
Aryan Khan को रिहाई मिलते ही Shahrukh Khan ने बेटे पर पैनी नजर रखने के लिए उठाया ये बड़ा कदम, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग!
ABP News
Shahrukh Khan Action For Son Aryan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बेटे आर्यन (Aryan) की घर वापसी से बेहद खुश हैं. ऐसे में शाहरुख और गौरी (Gauri) ने बेटे को कुछ महीनों तक घर पर ही रखने का प्लान बनाया है.
Shahrukh Khan Is Going To Appoint Personal Bodyguard For Son Aryan Khan: बेटे आर्यन (Aryan) की घर वापसी के बाद शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan And Gauri Khan) ने अब जाकर चैन की सांस ली है. ड्रग्स केस (Drugs Case) में फंसे आर्यन खान को बहुत ही ज्यादा मुश्किल से जमानत मिल पाई है. जमानत के बाद भी आर्यन को जेल से निकलने में दो दिन लग गए थे. आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर को 14 शर्तों के साथ जमानत दी. ऐसे में कागजी कार्यवाही में देरी हो गई. यही कारण था कि मुंबई की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) से आर्यन खान (Aryan Khan) 30 अक्टूबर की सुबह बाहर आए.
अब जब आर्यन खान घर वापस आ चुके हैं तो पिता शाहरुख खान ने उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का मन बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन के लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड रखने की तैयारी कर ली है. आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरुख खान को गहरा सदमा लगा है. किंग खान को ऐसा लगता है कि अगर आर्यन के पास उनका पर्सनल बॉडीगार्ड होता तो इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.