
Aryan Drugs Case: NCB के सामने आज पेश हो सकते हैं आर्यन खान, तो वसूली केस में SIT के सामने पेश हों सकती हैं शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान रविवार को बुखार की वजह से NCB दफ्तर नहीं पहुंचे थे. SIT आर्यन समेत 6 मामलों की जांच कर रही है.
Mumbai Drugs Case:मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने अपना बयान दर्ज करा सकते हैं. रविवार को आर्यन बुखार की वजह से NCB दफ्तर नहीं पहुंचे थे. SIT आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच कर रही है.
इधर, NCB के अधिकारी समीर वानखेडे पर लगे वसूली के आरोपों की जांच जारी है. NCB की विजिलेंस टीम ने कथित डील करने वाली जगह का दौरा किया. ड्रग्स पार्टी वाले क्रूज पर जाकर भी जांच-पड़ताल की. NCB की विजिलेंस टीम ने कल मुख्य गवाह प्रभाकर सैल से करीब दस घंटे तक पूछताछ की. आज फिर बुलाया गया है. सैम डिसूजा समेत कई लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
More Related News