
Aryan Drugs Case: ड्रग्स केस में अभिनेत्री अनन्या पांडे की आज भी एनसीबी दफ्तर में सुबह 11 बजे पेशी, आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट में आया था नाम
ABP News
NCB Questioning Ananya Pandey: NCB ने अनन्या पांडे के घर छापा मार कर उनके मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए. क्रूज ड्रग्स मामले में NCB की कार्रवाई जारी है.
NCB Summons Ananya Pandey: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई जारी है. क्रूज ड्रग्स केस में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से आज सुबह 11 बजे फिर होगी पूछताछ. इससे पहले गुरुवार को करीब दो घंटे तक NCB ने पूछताछ की थी. आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में अनन्या का नाम सामने आया है. अनन्या के साथ पिता चंकी पांडे भी NCB दफ्तर पहुंचे थे. NCB ने अनन्या पांडे के घर छापा मार कर उनके मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए. NCB ने दो दिन में बांद्रा, सीएसटी, नालासोपारा समेत 5 जगहों पर छापेमारी की.
वाट्सएप चैट को लेकर गुरूवार अनन्या पांडे से पूछताछ होनी थी. हालांकि सूत्रों का कहना है कि गुरूवार को अनन्या से ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है. यही वजह है कि एजेंसी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से अभिनेत्री को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया है. बता दें कि अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी हैं. एनसीबी गुरुवार को एक्टर शाहरुख खान के घर 'मन्नत' भी पहुंची. क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं.