
Arunachal Boy Missing Case: रंग लाई सरकार की कोशिश, चीन ने अरुणाचल से लापता युवक को भारतीय सेना को सौंपा
ABP News
Chinese PLA: पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के अपर-सियांग जिले के युवक मिराम तारोन को रिहा कर दिया है.
Arunachal Pradesh Boy: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के अपर-सियांग जिले के युवक मिराम तारोन को रिहा कर दिया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पीएलए ने युवक को भारतीय सेना को सौंप दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि अपर सियांग जिले के जिदो गांव के 19 साल के मिराम तारोन 18 जनवरी को बिशिंग क्षेत्र के शियुंग ला में लापता पाया गया था. कुछ लोगों ने बताया कि चीनी पीएलए ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया है.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है. चिकित्सा परीक्षण सहित अन्य प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.