
Artificial Sun: ये देश कर रहा "सूरज" बनाने की तैयारी, जानिए कितना होगा तापमान
ABP News
Artificial Sun Temperature: यह KSTAR एक्सपेरिमेंट के फील्ड में ऑपरेटिंग टेक्नोलॉजी में सुधार करना जारी रखेगा, जो कि अच्छे रिजल्ट दिखा रहे हैं.
Artificial Sun Time: कोरियाई सरकार कोरिया के पहले आर्टिफिशियल सूरज 'KSTAR' को बनाने के लिए टेक्नोलॉजी डिवेलप करने पर काम कर रही है. सरकार 2026 में 300 सेकंड तक के लिए 100 मिलियन डिग्री तापमान मेंटेन करेगी. 300 सेकंड कमर्शियलाइजेशन ऑफ न्यूक्लियर फ्यूजन टेक्नोलॉजी के लिए न्यूनतम जरूरी समय है. मिनिस्ट्री और साइंस एंड आईसीटी ने 30 दिसंबर 2021 को घोषणा की कि उसने कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूजन एनर्जी में 16वीं नेशनल फ्यूज समिति का आयोजन किया और '4th बेसिक प्लान ऑफ न्यूक्लियर फ्यूजन एनर्जी डिवेलपमेंट (2022-2026)' को अंतिम रूप दिया। विज्ञान मंत्रालय हर 5 साल में परमाणु संलयन ऊर्जा विकास के लिए अपनी नीतियों के टारगेट और निर्देश निर्धारित करता है.
प्लान के मुताबिक, यह KSTAR एक्सपरिमेंट्स के फील्ड में ऑपरेटिंग टेक्नोलॉजी में सुधार करना जारी रखेगा, जो कि अच्छे रिजल्ट दिखा रहे हैं जैसे कि साल 2021 में यह 30 सेकंड के लिए 100 मिलियन डिग्री तापमान मेंटेने करने में कामयाब रहे थे. वह अब 2026 तक ऐसी तकनीक बनाने में लगे हैं जोकि 300 डिग्री तक टेंपरेचर मेंटेन कर सके.