
Arthur Road Jail: दो एकड़ जमीन में फैली है आर्थर रोड जेल, कई हाई प्रोफाईल लोग बन चुके हैं यहां के मेहमान
ABP News
Arthur Road Jail: 2 एकड जमीन में फैली आर्थर रोड जेल शहर की सबसे बडी जेल है. अंग्रेजों के जमाने में इस जेल के भीतर आम अपराधियों के साथ उन लोगों को भी कैद किया जाता था जो गोरों के खिलाफ आंदोलन करते थे.
Arthur Road Jail News: फिल्मस्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन बीते शनिवार से मुबंई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं. उन्हें कम से आने वाले बुधवार यानि कि 20 तारीख तक इसी जेल में रहना है जब एनडीपीएस की विशेष अदालत उनकी जमानत अर्जी पर फैसला सुनायेगी. जिस आर्थर रोड जेल में आर्यन खान कैद हैं उसको भारत की सबसे खतरनाक जेलों में से एक माना जाता है और इसका इतिहास काफी भयंकर रहा है. ये जेल साल 1926 में अंग्रेजों ने बनायी थी. इसका सरकारी नाम सेंट्रल जेल है लेकिन आर्थर रोड पर होने के कारण ये आर्थर रोड जेल नाम से मशहूर हो गयी.
इस जेल को खास बनाते हैं वे हाई प्रोफाईल लोग जो यहां के मेहमान बन चुके हैं. आर्थर रोड जेल की हवा खाने वालों में कई फिल्मस्टार, अंडरवर्लड ड़ॉन, राजनेता, आईपीएस अधिकारी, उद्योगपति और आतंकवादी रह चुके हैं. इन्हीं हाई प्रोफाईल कैदियों की वजह से अक्सर ये जेल खबरों में रहती है.