
Arrah Road Accident: सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत, बाइक पर पीछे बैठा स्टाफ जख्मी, फतेहपुर के पास हादसा
ABP News
सूचना मिलते हैं टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है.
आराः भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप गुरुवार की रात एक व्यवसायी की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पीछे बैठा व्यवसायी का स्टाफ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी स्टाफ का इलाज पीरो अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. यह हादसा सड़क पर अचानक मवेशी के आने की वजह से हुए है. घटना के बाद व्यवसायी भी जख्मी हुआ था, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हुई है.
मृतक व्यवसायी पीरो थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय जयप्रकाश सिंह थे. वह जितौरा बाजार पर फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकान चलाते थे, जबकि जख्मी उसी गांव का निवासी और उनके दुकान का स्टाफ अवधेश शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना शर्मा है. परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश सिंह गुरुवार की शाम बाइक से अपने स्टाफ के साथ सिकरहटा गांव में अपनी भगिनी की शादी में शामिल होने जा रहे थे. फतेहपुर गांव के समीप अचानक उनकी बाइक के सामने मवेशी आ गया. इसकी वजह से ही हादसा हो गया.