
Arrah Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
ABP News
पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा पेट्रोल पंप के समीप की है, जहां एक ऑटो ने बाइक सवार युवक समेत दो लोगों को रौंद दिया. वहीं दूसरी घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
आराः जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में बुधवार की शाम दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार युवक समेत दो लोगों को रौंद दिया जिसमें एक अज्ञात महिला की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दूसरी घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप व पिपरा गांव के बीच की है. बुधवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. धनुपरा पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का डुमरा गांव के रहने वाले सुनील कुमार सिंह का पुत्र सोनू कुमार सिंह है. वह काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था. उसी दौरान धनुपरा पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित ऑटो ने रौंद दिया.More Related News