![Arrah News: सुबह पुलिस ने ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, कहा- कागज लेकर आओ, शाम को मिली उसकी लाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/e89de8bee9a7b3c4f97881258a098a2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Arrah News: सुबह पुलिस ने ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, कहा- कागज लेकर आओ, शाम को मिली उसकी लाश
ABP News
युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव निवासी आनंद चौधरी का 29 वर्षीय पुत्र पवन चौधरी है. वह पेशे से किसान था. कसाप गांव स्थित बधार से उसका शव बरामद किया गया है.
आराः भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव स्थित बधार से सोमवार की शाम एक युवक का शव बरामद हुआ. इसकी सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. जिस युवक का शव बरामद किया गया है उसे बाइक पर ट्रिपल लोडिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा था और कागजात लाने के लिए घर भेजा था. युवक थाने नहीं आया और शाम में लाश मिल गई. युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव निवासी आनंद चौधरी का 29 वर्षीय पुत्र पवन चौधरी है. वह पेशे से किसान था. उसके पिता आनंद चौधरी ने बताया कि वह सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अपने गांव के ही दो दोस्त विनोद और नेउर के साथ बाइक से उदवंतनगर बाजार खाद लेने आ रहा था. सुढ़नी मोड़ के समीप ही गश्ती पुलिस को देखकर उसके दोस्त विनोद और नेउर बाइक से उतरकर भाग गए. पुलिस पवन चौधरी को गाड़ी सहित थाने ले गई.More Related News