![Arrah News: आरा में 97 करोड़ से बना ROB, नितिन गडकरी और आरके सिंह आज करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/2788069ad1d2b160c6a7d60d85987388_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Arrah News: आरा में 97 करोड़ से बना ROB, नितिन गडकरी और आरके सिंह आज करेंगे उद्घाटन
ABP News
पूर्वी रेलवे गुमटी के फाटक पर चार जून, 2017 को रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की नींव रखी गई थी. पुल के निर्माण को 18 महीने की अवधि में बनाने को कहा गया था, लेकिन इसे बनाने में चार साल से अधिक समय लग गया.
आराः दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर शनिवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पूर्वी गुमटी के पास बने रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. ओवरब्रिज का उद्घाटन होने के बाद आरके सिंह आरा जंक्शन पर निर्माणाधीन चार नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म का जायजा लेंगे. इस ओवरब्रिज के बनने से आरा और आसपास के 180 से अधिक पंचायतों के लोगों को इससे राहत मिलेगा. पुल बनाने में लगा 4 से साल से अधिक समयMore Related News