
Arrah News: आरा में जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, वृद्द महिला की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग जख्मी
ABP News
भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत लालू के डेरा गांव का मामला है. कई दिनों से दो पक्षों में 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को मामला तूल पकड़ लिया.
आराः भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत लालू के डेरा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पिटाई के बाद महिला को इलाज के लिए शाहपुर सीएससी लाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना में महिला के दो बेटे और दूसरे पक्ष का एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है.
महिला के दोनों बेटों का शाहपुर सीएससी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनोज कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.