Arrah News: आरा बाल पर्यवेक्षण गृह में किशोर ने लगाई फांसी, घटना के बाद 10 अन्य बाल कैदी मेन गेट से फरार
ABP News
प्रभारी अधीक्षक रवि शंकर वर्मा ने बताया कि वह बाल गृह में आने के बाद एक बार पहले भी फिनाइल पी चुका था. किशोर ने खुदकुशी क्यों कि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आराः भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित बाल पर्यवेक्षण में शुक्रवार की देर शाम एक बाल बंदी ने बाथरूम में गमछा बांधकर खुदकुशी कर ली. बाल बंदी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर बाल पर्यवेक्षण गृह में हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद 10 अन्य बाल बंदी मौके का फायदा उठाकर मेन गेट तोड़कर फरार हो गए. इसके बाद अफरातफरी मच गई.
मृत किशोर बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा गांव निवासी शंकर प्रसाद वर्मा का 16 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार है. इधर बाल पर्यवेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक रविशंकर वर्मा ने बताया कि यहां कुल 87 बाल बंदी हैं, जिनमें 14 बाल बंदी क्वारंटाइन रूम में रहते हैं. उसमें मरने वाला किशोर भी शामिल था. मृत किशोर मोनू कुमार कांड संख्या 366(A)/34 के मामले में इसी माह के छह तारीख को आया था. करीब साढ़े सात बजे हर दिन की तरह बाल गृह माता रेखा देवी द्वारा सभी बाल बंदियों को खाना दिया गया. खाना खाने के बाद वह बाथरूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया.