
Arpita Ghosh Resignation: टीएमसी की सांसद अर्पिता घोष ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
ABP News
Arpita Ghosh Resignation: सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अर्पिता घोष ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया है. आने वाले समय में उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी.
Arpita Ghosh Resignation: टीएमसी की अर्पिता घोष ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. सदन के सभापति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. एक अधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई. थियेटर डायरेक्शन और अभिनय के क्षेत्र से जुड़ीं अर्पिता घोष ने साल 2010 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया.
सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता घोष को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. तृणमूल के सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में वह संगठनात्मक स्थिति में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी.