
Army chief Jammu Visit: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे पहुंचे नौशेरा, सैनिकों से मुलाकात कर की हौसला-अफजाई
ABP News
Army chief Jammu Visit: थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे एलओसी के नौसेरा पहुंचे और सैनिकों से मुलाकात कर उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की हौसला-अफजाई की.
Army chief Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से पहले थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे एलओसी के नौसेरा पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी गुरूवार को दिवाली मनाने के लिए नौशेरा सेक्टर पहुंच रहे हैं.
पीएम मोदी के नौसेरा पहुंचने से पहले बुधवार को थलसेना प्रमुख जनरल नरवणे जम्मू पहुंचे. थलसेनाध्यक्ष ने जम्मू और राजौरी सेक्टर में एलओसी के फॉरवर्ड लोकेशन का एरियल-सर्वे किया और अग्रिम चौकी पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. खुद फील्ड कमांडर्स ने सेना प्रमुख को एलओसी के ताजा हालात की जानकारी दी. इसके अलावा जनरल नरवणे ने फॉरवर्ड लोकेशन पर तैनात सैनिकों की ऑपरेशन्ल तैयारियों की समीक्षा की.