
Arjun Kapoor ने गुदवाया बहन Anshula के नाम का टैटू , जानिए कैसी है भाई-बहन के बीच की बॉन्डिंग
ABP News
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाई देता है कि उन्होंने अपनी बहन के नाम के इनिशियल अक्षर ‘A’ को अपने हाथ पर गुदवाया है.
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी बहन अंशुला (Anshula Kapoor) के कितने करीब हैं यह किसी से नहीं छिपा है. मां मोना शौरी कपूर के निधन के बाद से अंशुला ने अर्जुन की लाइफ में उनकी मां और बहन दोनों का किरदार निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मां के निधन के बाद अर्जुन एकदम अकेले पड़ गए थे और डिप्रेशन तक में चले गए थे, तब वो अंशुला ही थीं जिसने अपने भाई अर्जुन कपूर को संभाला था. यही नहीं, अर्जुन की देखभाल के लिए अंशुआ ने अमेरिका में अपनी पढ़ाई और करियर तक को बीच में ही छोड़ दिया था. अर्जुन भी अंशुला से कम प्यार नहीं करते हैं, हाल ही में अर्जुन ने अपने हाथ की कलाई में एक टैटू गुदवाया है. यह टैटू अर्जुन ने अपनी बहन अंशुला को समर्पित किया है.अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. अर्जुन द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाई देता है कि उन्होंने अपनी बहन के नाम के इनिशियल अक्षर ‘A’ को अपने हाथ पर गुदवाया है.More Related News