
Aries Horoscope 2022 : मेष वालों के लिए रुके काम होंगे पूरे. कैसा होगा कार्यक्षेत्र में बदलाव? कब सुधरेगी आर्थिक स्थिति
ABP News
Aries Horoscope 2022 : मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं वार्षिक राशिफल.
Aries Horoscope 2022 , मेष ( चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मानसिक स्थिति : यह वर्ष आपके लिए भाग्यवृद्धि वाला है और कई वर्षों से जो काम नहीं हो पा रहे हैं, इस वर्ष संपादित हो जाएंगे. प्रबल भाग्योदय के कई अवसर मिलेंगे, उनमें से किसी एक अवसर का उपयोग करके आप सफल हो जाएंगे.
वर्ष के प्रारंभ में कुछ निजी समस्याएं रहेंगी और समस्याओं का समाधान नहीं सूझेगा. कई तरह के अवरोध सामने आयेंगे, लोगों से विरोध सहना पड़ेगा परंतु आपका मित्रों के प्रति समर्पण और सच्चे मित्रों का सहयोग के द्वारा महीना बीतते-बीतते समस्याओं का समाधान निकलने लगेगा. जनवरी महीने में सभी गतिविधियां तीव्र करने की इच्छा होगी परंतु किसी न किसी कारण से आप कार्य शुरू नहीं कर पायेंगे. दूसरे सप्ताह तुलनात्मक दृष्टि से अच्छा जा सकता है परंतु आपको अत्यंत सावधानी से काम करना है. जनवरी में मन में उच्चाटन का भाव पैदा हो और आप परिस्थितियों से पलायन कर जाएं.