Archana Puran Singh ने कभी दिए थे इतने बोल्ड सीन, अकेले देखने में भी शरमा जाते थे लोग!
Zee News
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भले ही आपको कपिल शर्मा शो में ठहाके लगाते हुए नजर आती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक बी ग्रेड फिल्म की एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं.
नई दिल्ली: अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में हंसी का तड़का लगा रही हैं. लेकिन कुर्सी पर बैठी ये एक्ट्रेस कभी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं. यहां तक इन्होंने बी ग्रेड फिल्म में भी काम किया है.
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. जब वो अपने करियर की उड़ान भरने मुंबई पहुंचीं तो यहां साल 1982 में उन्हें एक फिल्म में सिर्फ 10 सेकेंड का ही रोल मिला. फिल्म थी 'निकाह'. इस फिल्म के एक गाने-सुना रहा है समा में अर्चना पूरन सिंह सिर्फ 10 सेकेंड के लिए नजर आई थीं. इसके बाद वह कई प्रिंट ऐड में नजर आईं. इसी दौरान फिल्ममेकर पंकज परासर की नजर अर्चना पूरन सिंह पर पड़ी. उस दौरान वह नसीरुद्दीन शाह के साथ एक फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म का हिस्सा बनीं अर्चना पूरन सिंह. ये फिल्म थी- 'जलवा'. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ अर्चना पूरन सिंह ने काफी बोल्ड सीन दिए थे. उनके निभाए बोल्ड किरदार की काफी चर्चा हुई थी. फिल्म हिट रही लेकिन अर्चना पूरन को वैसी लोकप्रियता नहीं मिली जिसकी तलाश थी.