
Archana Puran Singh ने उठाया सस्पेंस से पर्दा, जानिए The Kapil Sharma Show में Sumona Chakravarti दिखेंगी या नहीं?
ABP News
एक इंटरव्यू में अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने कहा, अगर आप सोच रहे हैं कि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) शो में नहीं होंगी तो बता दूं कि आपको जल्द सरप्राइज मिलने वाला है.
Sumona Chakravarti in The Kapil Sharma Show: कई हफ्तों के कयासों के बाद आखिरकार इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है कि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) जल्द शुरू होने जा रहे 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा बनेंगी या नहीं. शो में जज की भूमिका में नज़र आनेवाली अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने उन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि सुमोना शो में नहीं होंगी.एक इंटरव्यू में अर्चना ने कहा, अगर आप सोच रहे हैं कि सुमोना शो में नहीं होंगी तो बता दूं कि आपको जल्द सरप्राइज मिलने वाला है. सुमोना शो में नज़र आएंगी लेकिन उनका अवतार काफी डिफरेंट होगा मगर वो हम सबकी प्यारी सुमोना ही होगी.More Related News