Arbaaz Khan Divorce: जब अरबाज ने कहा था, ‘मैं मलाइका को लेकर पजेसिव हूं, उन्हें दुनिया में किसी भी और चीज से ज्यादा चाहता हूं’
ABP News
Arbaaz Malaika Divorce: अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कहा था कि वे मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को लेकर पजेसिव हैं और उन्हें मलाइका को खोने का डर है.
Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: बात आज अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की, जिनकी शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. आज हम आपको अरबाज खान के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताएंगे, यह इंटरव्यू तब का है जब अरबाज और मलाइका का तलाक नहीं हुआ था. इस इंटरव्यू में अरबाज ने क्या कहा था, इसके बारे में आपको बताएंगे. पहले आपको बता दें कि अरबाज मलाइका की शादी साल 1998 में हुई.
शादी के 19 साल बाद अपने सभी फैंस को चौंकाते हुए 2017 में इन्होंने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. आपको बता दें कि शादी से मलाइका और अरबाज को एक बेटा भी हुआ जिसका नाम अरहान खान (Arhaan Khan) है. बहरहाल, अब आते हैं उस इंटरव्यू पर जिसमें अरबाज खान ने अपनी वाइफ रहीं मलाइका को लेकर खुलकर बात की थी. अरबाज ने कहा था कि वे मलाइका को लेकर पजेसिव हैं और उन्हें मलाइका को खोने का डर है.