ARAI इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बना रहा है फास्ट चार्जर: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री
NDTV India
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि उनका मंत्रालय पूरे भारत में 22,000 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जर लगाने के लिए भी बातचीत कर रहा है. साथ ही राजमार्गों पर 25 किमी में और शहरों में 3 किमी में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा है कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) चार्जिंग ढांचे के मुद्दे को हल करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट चार्जर बना रहा है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने कहा है कि मोटर वाहन अनुसंधान और विकास निकाय ने पहले ही इसका एक प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है. भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने या जानकारी दी.
More Related News