Aprilia SXR125 खास सेफ्टी फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से होगा मुकाबला
ABP News
Aprilia SXR125 में 125cc का इंजन लगा है जोकि 9.5hp की दमदार पावर और 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि सामान्य स्कूटरों के मुकाबले काफी बड़ा है.
टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Aprilia ने अपने स्टाइलिश नए मैक्सी स्कूटर Aprilia SXR125 को लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर बेहद आकर्षित डिजाइन के और कई अच्छे फीचर्स से लैस है. साथ ही इसका इंजन भी काफी दमदार है. कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स-शो रूम कीमत 1.14 लाख रुपये रखी है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में. पहले से हुआ सस्ताइस नए स्कूटर के इंजन क्षमता को छोड़कर इसमें टेक्नोलॉजी और फीचर्स मौजूदा SXR160 जैसे ही हैं. लेकिन इसकी कीमतमें बड़ा फर्क है यानी यह करीब 11,000 रुपये तक सस्ता है. इस स्कूटर की बुकिंग भी काफी दिनों पहले शुरू की जा चुकी है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते है.More Related News