
April 2022: 29 अप्रैल को शनि तो 30 को राहु रहेगा भारी, अमावस्या पर रहना होगा सावधान
ABP News
April 2022 Calendar: अप्रैल माह में आने वाले दो दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहे है. ये दो दिन कौन से हैं, आइए जानते हैं.
April 2022 Calendar: अप्रैल का महीना सभी के लिए विशेष है. खास बात ये है कि अब आने वाले दिनों में जो भी होने जा रहा है, उसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ मेष से लेकर मीन राशि तक पर पड़ने जा रहा है.
29 अप्रैल को शनि ढाई साल बाद करने जा रहे हैं राशि परिवर्तनपंचांग के अनुसार 29 अप्रैल को शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का यह राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण है. ढाई साल बाद शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ रहे हैं. कुंभ राशि भी शनि की ही राशि है. कुंभ राशि में शनि का गोचर होने से मीन राशि पर शनि की साढ़े साती शुरू होगी. वहीं कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या आरंभ हो जाएगी. जिस कारण इन 3 राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.