Apple WWDC 2024: आज होंगे बड़े ऐलान, उठेगा नए iOS 18 और कई AI फीचर्स से पर्दा
AajTak
Apple WWDC 2024 इवेंट की शुरुआत आज से होने जा रही है, जो 14 जून तक चलेगा. इस इवेंट के तहत कई बड़े ऐलान हो सकते हैं, जिसमें AI, iOS 18, Siri, MacOS तक का नाम का शामिल है. इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम और उनके नए फीचर्स का ऐलान होगा. साथ ही कंपनी बता सकती है कि उन्होंने अपने कोर Apps में AI को इंटीग्रेट किया है और वह कैसे लोगों का काम बेहतर बनाने में मदद करेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple का एक बड़ा इवेंट शुरू होने जा रहा है. इसका नाम Apple Worldwide Developers Conference (WWDC 2024) है. आज के इस इवेंट में AI को लेकर कई बड़े ऐलान होंगे. इसके साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 और उनके फीचर्स के बारे में बताया जाएगा. भारतीय समयनुसार यह इवेंट सोमवार रात 10:30 बजे होगा.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि आज Apple आज दिखाएगा कि वह कैसे ऐप्स के साथ AI को इंटीग्रेड करेगा. यह पहला WWDC इवेंट होगा, जहां AI शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी AI को अपने कोर प्रोडक्ट में इस्तेमाल कर सकती है और iPhone में नए फीचर्स को शामिल कर सकती है.
Apple अपने AI को Apple Intelligence नाम दे सकता है. इसमें Generative AI फीचर्स को शामिल कर सकता है. इसके बाद इसे iPhone, iPad और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया जाएगा. यूजर्स को इस AI फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी.
iOS 18, iPhone का नेक्स्ट अपडेट है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह iOS का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है, जिसमें बड़े स्तर पर AI का इस्तेमाल किया जाएगा.
Siri में भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. AI की मदद से यह ज्यादा कॉम्प्लैक्स टास्क को कंप्लीट कर सकेंगे. इसमें एडिटिंग फोटो, ऑटो डिलीट ईमेल और नोटिफिकेशन समराइज भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 Pro सीरीज के फीचर्स लीक, नए डिजाइन के साथ मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.