Apple WWDC 2021: iOS 15 में शामिल होंगे नए बदलाव, जानिए कौन से फीचर्स होंगे शामिल
ABP News
ऐपल का आगामी वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 7 जून को आयोजित होने जा रहा है. जिसमें iOS 15 अपडेट्स की उम्मीद लगाई जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार ऐपल नोटिफिकेशन सैक्शन में नए परिवर्तन कर सकता है. जिसमें ऐपल स्पष्ट रूप से कई मोड लागू करने की योजना बना रहा है जो यूजर्स की स्थिति के आधार पर सेटिंग्स को एडजेस्ट करेगा.
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल का आगामी वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 7 जून को आयोजित होने जा रहा है. जहां हर कोई कंपनी को उसके सभी प्रमुख सॉफ्टवेयर के लिए अपडेट की अगली सीरीज का अनावरण करने की उम्मीद कर रहा है. हालांकि इसमें अभी कुछ दिन का समय बाकी है, लेकिन अपडेट में क्या चीजें शामिल हो सकती हैं इसकी रिपोर्ट पहले ही सामने आ चुकी है. Mashable के अनुसार, iOS 15 उन अपडेट्स में से एक होगा और नोटिफिकेशन, होम स्क्रीन और प्राइवेसी फीचर्स में कई सुधार किया जा सकता है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार ऐपल नोटिफिकेशन सैक्शन में नए परिवर्तन कर सकता है. जिसमें ऐपल स्पष्ट रूप से कई मोड लागू करने की योजना बना रहा है जो यूजर्स की स्थिति के आधार पर सेटिंग्स को एडजेस्ट करेगा.More Related News