Apple Launch Event: Apple आज लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है ये खास प्रोडक्ट्स, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
ABP News
Apple Event 2021: Apple साल का दूसरा लॉन्च इवेंट आज आयोजित करने जा रहा है. इसमें कंपनी मैकबुक प्रो समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. ये इवेंट वर्चुअल होगा. आइए जानते हैं इसकी और डिटेल्स.
Apple Launch Event 2021: अमेरिकी टेक जाएंट Apple अपना इस साल का दूसरा इवेंट आज आयोजित करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी अपने नए 14 और 16 इंच के MacBook Pro मॉडल पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी नए AirPods से भी पर्दा उठा सकती है. माना जा रहा है कि इसमें रीडिजाइन किए गए मैक-मिनी भी पेश किए जा सकते हैं. कंपनी का ये इवेंट वर्चुअल होगा. आइए जानते हैं ये इवेंट कब होगा और इसे कहां देख सकते हैं.
कब और कहां देख सकते हैं इवेंट?Apple ने इस इवेंट को 'Unleashed' टाइटल दिया है. वर्चुअली होने वाला ये इवेंट भारतीय समय के मुताबिक दोपहर एक बजे से शुरू किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.