Apple Launch Event 2021: नए MacBook Pro शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, AirPods 3 की भारत में होगी ये कीमत
ABP News
एपल ने अक्टूबर इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप को लॉन्च किया है. मैकबुक प्रो लैपटॉप को नए जेनरेशन के साथ लॉन्च किया गया.
एपल ने अक्टूबर इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट से पर्दा उठा लिया है. एपल ने इस इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप को लॉन्च किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मैकबुक प्रो लैपटॉप को नए जेनरेशन के साथ लॉन्च किया गया.
मैकबुक प्रो को नॉच के साथ लॉन्च किया गया. इसे 14 इंच और 16 इंच के वेरिएंट में लॉन्च किया गया.
More Related News